हल्द्वानी का देवखड़ी नाला आया उफान पर, लोगों में मची चीख-पुकार 

0
Ganga Prabha News

हल्द्वानी में 19 अगस्त को भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बन गई। जहां रक्षाबंधन के कारण शहर में भीड़भाड़ थी, वहीं शाम होते ही भारी बारिश और अतिवृष्टि से हल्द्वानी शहर में तबाही मच गई। कई दिनों से शहर में बारिश हो रही है लेकिन 19 अगस्त की शाम को होने वाली बारिश ने लोगों के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया। 

लोगों में मची चीख पुकार 

प्रशासन द्वारा नैनीताल जिले में पिछले कुछ दिनों से ऑरेंज अलर्ट घोषित किया जा रहा था। लेकिन बरसात ने अपना रौद्र रूप तब दिखाया जब लगातार आधे घंटे बारिश हुई और हल्द्वानी का देवखड़ी नाला उफान पर आ गया जिसकी वजह से आसपास के क्षेत्र के लोगों के बीच उथल-पुथल मच गई। थोड़ी ही देर में देवखड़ी नाले का मलबा आसपास की आवासीय कॉलोनियों में घुसने लगा जिसमें गायत्री विहार, देवकी विहार एवं कृष्ण विहार आदि कॉलोनियाँ शामिल हैं। लोग इस स्थिति में सहम गए और बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे। वहाँ रहने वाले लोगों के मुताबिक लोगों के दोपहिया वाहन तक मलबे में डूबने लगे। मलबा इतना भयानक था कि हल्द्वानी के निजी स्कूलों की दो गाड़ियां भी उसमें दब गई और साथ ही फसल का भी नुकसान हुआ है। 

मौके पर पहुंचे सांसद अजय भट्ट 

नुकसान का जायजा लेने नैनीताल के सांसद अजय भट्ट मौके पर पहुंचे और प्रभावित लोगों से बातचीत की। लोगों ने आक्रोशित होकर अपनी दुविधा प्रकट की और कहा कि वे पिछले 2-3 सालों से देवखड़ी नाले का समाधान मांग रहे हैं जो आवासियों को आज तक नहीं मिला। वहीं सांसद अजय भट्ट ने उत्तर देते हुए कहा कि देवखड़ी नाले का काम 25 करोड़ की लागत से पूर्ण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की बात भी कही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *