प्रॉपर्टी विवाद में चाची पर किया चाकू से हमला
हल्द्वानी शहर में एक बड़ा आश्चर्यचकित कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर में रहने वाले गौरव गुप्ता नामक युवक ने अपनी ही चाची पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें महिला की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते युवक ने अपनी चाची पर हमला किया। नवाबी रोड में रहने वाली कुसुम गुप्ता का अपने भतीजे गौरव गुप्ता से प्रॉपर्टी को लेकर जमकर कहासुनी हो गयी। जिसके बाद गौरव ने चाकू से हमला कर अपनी चाची को लहूलुहान कर दिया जिसके बाद उसे हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया, लेकिन महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी। आरोपी गौरव गुप्ता मौके से फरार हैं जिस पर एसपी क्राइम ब्रांच हरबंश सिंह ने कहा कि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जगह-जगह खोजबीन भी की जा रही है जिससे आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।
सामाजिक तौर पर देखें तो यह बहुत शर्म की बात है कि रिश्तों को छोड़ व्यक्ति विशेष प्रॉपर्टी जैसी चीजों के लिए किसी की हत्या करने पर मजबूर हो जा रहे हैं। देश का आगे बढ़ना का कोई फ़ायदा नहीं अगर व्यक्ति अपने उसूलों और रिश्तों को कुछ पैसों के लिए भूल जाए।
