नहर में बहा 8 साल का मासूम, तलाश जारी
हल्द्वानी शहर में शनि बाजार इंदिरा नगर के बहते नाले में एक 8 वर्षीय बालक जिसका नाम रिजवान था वह बह गया उसके बह जाने के बाद से ही रेस्क्यू टीम लगातार नहरो में उसकी तलाश कर रही है, लेकिन अब तक उन्हे कोई सफलता नहीं मिली है। गुरुवार सुबह से ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम शनि बाजार के नाले सहित लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की नहर में भी लगातार तलाशी अभियान चला रही है, पर दुखद यह है की इतनी मशक्कत के बाद भी नाले में बहे इस बच्चे का पता नहीं चल पाया है।
सिटी मजिस्ट्रेट ए. पी. बाजपेई का कहना है कि कल भारी बारिश के दौरान 8 वर्षीय रिजवान घर से सामान खरीदने के लिए निकला, तत्पश्चात उसके इंदिरा नगर नाले में बह जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद से ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम में सर्च अभियान चला रही है, इस घटना से प्रशासन भी परेशान है और लगातार उसे ढूंढने का प्रयास कर रहा है ।
