सारथी सहयोग समिति के रंगोत्सव में मची धूम, पर्वतीय सांस्कृतिक कला मंच ग्रुप होली गायन में प्रथम

0
Ganga Prabha News


हल्द्वानी : –
सारथी सहयोग समिति के तत्वाधान में रंगोत्सव सीजन-6, होली मिलन समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया।
इस दौरान होली गायन प्रतियोगिता, नृत्य व फूलों की होली का मनमोहक आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री रेनू अधिकारी ने विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि होलिकात्सव से मानव-जाति को बहुत लाभ हुआ है । इस उत्सव में लोग एक-दूसरे को रंग से रंगकर मन की दूरियों को मिटाकर एक-दुसरे के नजदीक आते है। यह उत्सव जीवन में नया रंग लाने का उत्सव है। होली आनंद जगाने का उत्सव है, परस्पर देवो भव की भावना जगानेवाला उत्सव है, यह विकारी भावों पर पर धूल डालने एवं निर्विकार नारायण का प्रेम जगाने का उत्सव है। होली मात्र लकड़ी के ढेर को जलाने का त्यौहार नहीं है, यह तो चित्त की दुर्बलताओं को दूर करने का, मन की मलिन वासनाओं को जलाने का पवित्र दिन है ।
होली गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – पर्वतीय सांस्कृतिक कला मंच, द्वितीय -वंदना पंत ग्रुप, तृतीय -भगवती पांडे ग्रुप व प्रोत्साहन पुरुस्कार-शिव शक्ति ग्रुप ने प्राप्त किया, निर्णायक-शर्मिष्ठा बिष्ट व गंगा तमांग थी, संचालन-रिम्पी बिष्ट ने किया।
कार्यक्रम में विवेक बावरा टीम द्वारा फूलों की होली ने सभी का मन मोह लिया। समिति अध्यक्ष नीतू रौतेला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर हरिमोहन अरोरा, नागेश दुबे, शान्ति जीना, लीला मनराल, दया बिनवाल, भावना आर्या, शिखा टम्टा, उर्मिला परिहार, अंजली तिवारी, मीनाक्षी पांडे, अल्का सिंह, मोहनी पालीवाल, हेमलता भट्ट सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *