पावर हीटर ने जीता रोमांचक क्रिकेट मैच

0
Ganga Prabha News

गेटिया प्रीमियर लीग फाइनल मैच खेला गया, कॉमेडी के अध्यक्ष अमित कुमार द्वारा सभी खिलाड़ियों, दर्शक और मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया । फाइनल मैच में अमित कुमार, प्रीमियर लीग के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि मैच पावर हीटर बेलुवाखान व बद्री केदार के बीच खेला गया जिसमें बद्री केदार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावर हीटर को 100 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में पावर हीटर ने एक ओवर सेट रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया गया मैच काफी रोमांचकारी रहा। बल्लेबाज अंशु तथा पूरी टीम की मेहनत से पावर हीटर ने यह मैच जीत ही लिया ।

मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज भी अंशु ही रहा। क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि “श्री नरेश पांडे जी” अध्यक्ष व्यापार मंडल भवाली रहे, उन्होंने आयोजक मंडल सफल आयोजन के लिए बधाई दी। श्री नरेश पांडे जी द्वारा बोला गया कि युवाओं को खेल में आगे आना चाहिए इस से हमारे पहाड़ के युवा पीढ़ी मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहती है । मुख्य अतिथि श्री नरेश पांडे जी ने आयोजको को आर्धिक सहयोग भी दिया, जीती हुई टीम के कप्तान शरद द्वारा बताया गया कि इस जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया जाता है हमारी टीम ने टूर्नामेंट के पहले मैच से ही काफी मेहनत की, इसका नतीजा आज हम क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल जीत रहे हैं, मैं आशा करता हूं कि हमारे टीम के लड़के आगे भी ऐसा खेलें और साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरी टीम ने भी मेहनत की लेकिन यह खेल है एक हार एक जीत का यह सिलसिला लगा रहता है। शरद की कप्तानी में बेलुवाखान टीम पहले भी कई टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकी है, मैच में निर्णायक दीपक चनियाल व हरीश रहे।

दर्शको द्वारा दोनों ही अंपायर की काफी तारीफ की गई, अमित द्वारा बताया गया कि जीती हुई टीम को 21000 नगद व ट्रॉफी और दूसरी टीम को 11000 नगद व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, आयोजक मंडल में आशीष कुमार, अमित कुमार, तरुण, सुधांशु, धीरज, अभिषेक, अभय, आशु, रघुवीर, अर्पित, लक्षित, पीयूष, अरुण, रीतेश, मनीष, सुमित आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *